नये साल की पहली सुबह सात बज कर अट्ठावन मिनट पर सूरज मियां कोहरे से जूझ रहे थे
ये जनाब तो पोज पे पोज देने पर उतारू हैं
एक और पोज
ओह गुलाबी तुम भी , शिकायत क्यों रहे स्माइल प्लीज
ठीक है एक पोज और दे दो
अट्ठाईस दिसम्बर, दो हज़ार दस की सुबह नौ बज कर अट्ठावन मिनट पर 'भाई अन्तर्जाल' ने चुप्पी साधी थी, हम पलट पलट के आते रहे पर इसने मौन ना तोड़ा ! अब आज सुबह सुबह ये जनाब मेहरबान हुए हैं और हम आपसे बात कर पा रहे हैं तो फिर देर से ही सही नव वर्ष के लिये हमारी शुभकामनाएं क़ुबूल फरमाइए !
देर आयद दुरूस्त आयद.
जवाब देंहटाएंअगर कोई इतने रंग भर लाए तो देर से आना भी कहीं ज़्यादा सुहाएगा :)
वाह!
कबूल ...जो पहले भी कर और करा चुके -लोग बाग़ पूछ रहे थे ..मैंने बता दिया है !
जवाब देंहटाएंअली साहेब,
जवाब देंहटाएंआदाब!
खूबसूरत और अनूठी शुभकामनाएँ देने के लिए शुक्रिया.
खाकसार की यही दुआ है के होप, हैल्थ और हैप्पीनेस बरकरार रहे.
आमीन.
आशीष
---
हमहूँ छोड़ के सारी दुनिया पागल!!!
पीले गुलाब की तस्वीर धुंधली है , गुलाबी की तो बात ही क्या है ...!
जवाब देंहटाएंआपको भी सपरिवार नववर्ष की बहुत शुभकामनायें !
.....कभी-कभी नेट खराब भी हो जाना चाहिए ताकि ब्लॉगर सुबह देख सके, शाम देख सके, खिलते फूलों के फोटो खींच सके, मित्रों-पड़ोसियों का हालचाल ले सके।
जवाब देंहटाएं.....नववर्ष आपकी झोली खुशियों से भर दे।
चित्र तो अभी भी अलसाये हुए हैं या आपके पेज पर आने की इन्हें आदत हुई है अभी, खुलने में देर लगा रहे हैं, इसलिए सभी नहीं देख पाए, जितना देखा, उतने में निहाल, सत श्री अकाल, मुबारक नया साल.
जवाब देंहटाएंआपको भी नव-वर्ष की असीम-अनंत शुभकामनाएं...
जवाब देंहटाएंतस्वीरें तो बहुत ही ख़ूबसूरत हैं...चाहे कोहरे की या फूलों की..
पर कुछ और तस्वीरें पोस्ट कीजिये....इतने सुन्दर फूलों ने और देखने की तलब बढ़ा दी है.
वाह वाह बेहतरीन चित्र देखकर दिल खुश हो गया।
जवाब देंहटाएंहम भी कई दिनों बाद ही टिपण्णी चिपका रहे है, लगता है हमारी तबीयतें मिलती जुलती है ;)
जवाब देंहटाएंशुभकामनाएँ कबूलें ....
आने वाले दिन इन्हीं फूलों की तरह महकते रहें, हमारी यही कामना है।
जवाब देंहटाएं---------
मिल गया खुशियों का ठिकाना।
कोई देर वेर नहीं है अली साहब, जब मुलाकात हो जाये तभी सही:)
जवाब देंहटाएंआपको गैरहाजिर पाकर खैरियत पूछनी चाही भी, लेकिन मुई ब्लागिंग, कदम थाम गई। ऐसे ही एक मित्र की खैरियत पूछी थी, उसने छूटते ही जवाब दिया कि ’यार, आज ही कमेंट करता हूँ।" ऐसा लगा जैसे हर रिश्ता टिप्पणी लेने-देने पर टिका है यहाँ। यही दस्तूर मान लिया हमने:)
@ काजल भाई ,
जवाब देंहटाएंबहरहाल इन छै दिनों में ये पक्का हुआ कि मैं नेट एडिक्ट हो चुका हूं :)
@अरविन्द जी ,
जी शुक्रिया !
@ आशीष जी ,
ढेर सारी दुआयें !
@ वाणी जी ,
क्या करूं पीलापन फोटो बड़ा करने के चक्कर में बिगड गया वर्ना अपना पसंदीदा वो ही है :)
आपको(परिवार सहित)नव वर्ष की अशेष शुभकामनायें !
@ देवेन्द्र भाई ,
नेट की आदत ऐसी पड़ गई है कि एक आध दिन का बिछोह ही जमता है :)
@ राहुल सिंह जी ,
मैंने तो चाक चौबंद , चुस्त दुरुस्त करके भेजे थे ये कमबख्त आपके सामने आलस्य क्यों दिखाने लगे :)
@ रश्मि जी ,
देखिये कोशिश करता हूं !
@ वंदना जी ,
बहुत शुक्रिया !
@ मजाल साहब ,
लगता कुछ ऐसा ही है :) आपको बहुत बहुत शुभकामनायें !
@ ज़ाकिर भाई ,
मुश्किल ये है कि इन खूबसूरत फूलों की किस्मत में महक है ही नहीं :) दुआ कीजिये कि देशी बना रहूँ !
@ मो सम कौन ? जी,
सच कहूं तो इन दिनों ऐसा लगा कि पूरी दुनिया से कट गया होऊं ,भाईयों के टेलीफोन तक बराबर नहीं लगे ! शुक्र है कि मैं टिप्पणियों का व्यापारी नहीं हूं ! अब तो कभी कभार खैरियत जान लिया करियेगा :)
अली सा!
जवाब देंहटाएंसूरज मियाँ तो ठीक दिख रहे हैं, धुंध की चादर से बाहर निकलने की कोशिश में..
मगर पीले वाले पोज़ तो अच्छा बना गये पर फ़ोकस से बाहर हो गये..
मगर जो धनक के साथ आप धमके हैं, माशाअल्लाह ख़ूबसूरत अंदाज़ में ख़ूबसूरत आग़ाज़...
कुछ तस्वीरें आउट ऑफ़ फोकस हैं पर आप कभी आउट ऑफ़ फोकस ना रहें इसी कामना के साथ........
जवाब देंहटाएं.
जवाब देंहटाएं.
.
अली सैय्यद साहब,
नव वर्ष की शुभकामनायें देने के आपके इस अनूठे और रंगीन स्टाइल के क्या कहने...
वर्ष २०११ के लिये हमारी भी शुभकामनायें कुबूल फरमायें हुजूर...
...
फोटोग्राफी पसंद आई ...शुभकामनायें आपको !
जवाब देंहटाएंBehad khoobsoorat tasveeren hain!
जवाब देंहटाएंNaya saal aapko bhee bahut,bahut mubarak ho!
@ संवेदना के स्वर बंधुओ ,
जवाब देंहटाएंशुक्रिया , आपको नए साल के लिए असीम शुभकामनायें !
@ विचार शून्य साहब ,
आभार,प्रोफेशनल फोटोग्राफर नहीं हूं भाई :)
आपके लिए नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं !
@ प्रवीण शाह साहब ,
आपके लिए अनंत सुमंगलकामनायें !
@ सतीश सक्सेना साहब ,
पसंदीदगी के लिए आभार ! शुभकामनायें !
@ क्षमा जी ,
आपके लिए नया साल शुभ हो !
प्यारी photos साथ में comments भी प्यारे..
जवाब देंहटाएंदेर आय दुरूस्त आय ...
जवाब देंहटाएंअली साब.... आपको नववर्ष की शुभकामनाएं...बेहतरीन चित्र ...
मुस्कुराते फुलों के गलदस्ते के साथ नववर्ष की शुभकामनांए देते इस पोस्ट के लिए शुक्रिया भईया. इन गुलाबों के पीछे कमल की कलियॉं की झलक प्यारी लगी.
जवाब देंहटाएंआपको भी नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनांए.
@ कुंवर कुसुमेश जी,
जवाब देंहटाएंधन्यवाद ,आपको नववर्ष की शुभकामनायें !
@ दिगंबर नासवा साहब,
आप और आपके परिजनों के लिए नववर्ष शुभ हो !
@ संजीव भाई ,
झलक को विस्तार देने की सोच बन रही है :)
आप स्वजनों के साथ सुखमय जीवन व्यतीत करें यही कामना है !
नया साल मुबराक्ल हो. ये वाटर लिलीस घर पर ही हैं क्या?
जवाब देंहटाएंआदरणीय सुब्रमनियन जी ,
जवाब देंहटाएंआपको भी बहुत बहुत मुबारकबाद ! वाटर लिली घर में ही हैं !
देर से ही सही पर आपके लिये
जवाब देंहटाएं.
.
.
.
.
.
.
अंग्रेजी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाऎँ!!!
:)
दोस्तों
जवाब देंहटाएंआपनी पोस्ट सोमवार(10-1-2011) के चर्चामंच पर देखिये ..........कल वक्त नहीं मिलेगा इसलिए आज ही बता रही हूँ ...........सोमवार को चर्चामंच पर आकर अपने विचारों से अवगत कराएँगे तो हार्दिक ख़ुशी होगी और हमारा हौसला भी बढेगा.
http://charchamanch.uchcharan.com
ऐसी सुंदर शुभकामनाएँ देंगे तो कौन न स्वीकारेगा?
जवाब देंहटाएंआपको भी नव वर्ष की शुभकामनाएँ.
घुघूती बासूती
शुभकामना का यह अन्दाज अच्छा लगा.
जवाब देंहटाएंनववर्ष मंगलमय हो
बेहतरीन चित्र
जवाब देंहटाएंआपको भी सपरिवार नववर्ष की बहुत शुभकामनायें !
खूबसूरत फोटोग्राफी ...नव वर्ष की शुभकामनायें
जवाब देंहटाएं@ वत्स जी ,
जवाब देंहटाएंशुक्रिया ! आपको तो हम अंगरेजी नव वर्ष की शुभ कामनायें दे ही चुके हैं :)
@ वंदना जी ,
बहुत आभार !
@ घुघूती बासूती जी ,एम वर्मा साहब ,दीपक सैनी जी ,संगीता स्वरुप जी ,
आप सब को धन्यवाद !